चतरा, नवम्बर 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने आरोप में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें सदर थाना क्षेत्र के सजना गांव निवासी अनीश कुमार और अव्वल मुहल्ला निवासी शुभम कुमार शामिल है। इन दोनों के पास से 12 नवंबर की रात सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शारदा इंटरप्राइजेज से चोरी गये रॉड व सेटरिंग प्लेट को बरामद किया गया है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि शारदा इंटरप्राईजेज से 12 नवंबर की रात को कई सामानों की चोरी हुई थी। इस मामले में कंस्ट्रक्शन के मालिक सुनील कुमार शर्मा के द्वारा थाना में आवेदन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...