मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में हुई चेन छिनतई की घटना का ग्रुप सुरविजन होगा। सभी घटनाओं की कड़ी को जोड़कर संबंधित थानों की पुलिस इसकी जांच करेगी। इस संबंध में मुख्यालय ने सभी जिलों को ऐसे सभी मामलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा है। इसके बाद एसएसपी ने सभी थानेदारो को निर्देशित किया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस तरह के मामलों में पुलिस के वरीय पदाधिकारी समीक्षा कर सकते हैं। जानकारी हो कि बीते एक साल में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ मामलों को छोड़ दें तो ज्यादातर मामलों में घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...