प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज के नौ स्थानों पर प्रदान की जा रही मुफ्त वाई-फाई की सेवा बंद कर दी गई है। नगर निगम और भारत संचार निगम लिमिटेड ने संयुक्त रूप से मुफ्त वाई फाई सेवा शुरू की थी। इस सेवा का यात्री, छात्र और तीमारदार जमकर इस्तेमाल कर रहे थे। बजट के अभाव में सेवा बंद की गई। शासन के आदेश पर प्रदेश के अन्य शहरों की तरह नगर निगम ने वर्ष 2021 में प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, डफरिन अस्पताल, प्रयागराज जंक्शन, सुभाष चौराहा, बेली अस्पताल, चौक, नगर निगम परिसर और एयरपोर्ट के बाहर मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की थी। एयरपोर्ट पर वाई-फाई का सबसे अधिक उपयोग हो रहा था। इसका बिल नगर निगम हर महीने भुगतान करता था। वाई-फाई इस्तेमाल के मामले में बेली दूसरे स्थान पर था। यहां छात्र सबसे अधिक वाई-फाई का उपयोग करते...