भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महागठबंधन के बिहार बंद कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को घटकों दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में भागलपुर में भी धरना-प्रदर्शन किया। राजद, कांग्रेस, एआईएमआईएम व अन्य दलों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और चार प्रमुख स्थानों पर चक्का जाम किया। जिससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में वाहन और लोगों की संख्या सड़क पर कम दिखी। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कुछ दुकानें बंद भी कराईं। कहीं से भी अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई। पुलिस बलों की तैनाती तमाम चौराहों पर दिखी। आंदोलनकारियों ने सुबह एनएच-80 भी जाम किया। दोपहर चढ़ने पर शहर में स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, आदमपुर चौक पर नारेबाजी करते हुए बाजारों को बंद करा...