छपरा, सितम्बर 7 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के दहियावां मोहल्ले में शनिवार की दोपहर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चाकू मार कर हत्या मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मालूम हो कि शहर के दहियावां शिया मस्जिद मोहल्ले के रहने वाले 55 वर्षीय सुरेश राय को रुपए के लेनदेन को लेकर चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया था । इलाज के क्रम में देर रात उनकी पटना में मौत हो गई। उसके बाद से टाउन थाना चौक के पास शव को एंबुलेंस में रखकर परिवार और मोहल्ले के लोग सैकड़ों की संख्या में रात करीब 12:00 बजे पहुंचे और रोड को जाम कर दिया। वे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, टाउन थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझा बु...