एटा, मई 23 -- शुक्रवार को बाल श्रम के विरुद्ध श्रम विभाग ने अभियान चलाया, जिसमें श्रमप्रवर्तन अधिकारी, एएचटीयू प्रभारी, एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्रस्ट के सीआरओ भी मौजूद रहे। अभियार शहर और जलेसर में चलाया, जिसमें पांच बच्चों को बाल श्रम को मुक्त कराया गया और संबंधित प्रतिष्ठानों पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ई कैट ग्रुप ने व्यापारियों को बताया कि वह बाल श्रम न कराएं। यह एक कानूनी अपराध है। अभियान में सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, सहायक डीके शर्मा, थाना एएचटीयू अनिल कुमार सिंह, टीम, एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्रस्ट के सीआरओ रणवीर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...