जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- आपके प्रिय हिन्दुस्तान की ओर से लगातार चलाए जा रहे 'जानलेवा जानवर' अभियान का असर आखिरकार दिखने लगा है। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा सांड़, कुत्तों और मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं और लगातार बढ़ती भयावह स्थिति को लेकर अखबार की ओर से उठाई जा रही आवाज अब प्रशासन तक पहुंची है। प्रशासन ने इसके लिए संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। टीम में जेएनएसी, पशुपालन विभाग, जुस्को और वन विभाग के कर्मी शामिल होंगे। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने हर क्षेत्र के निरीक्षण के बाद कड़ी कार्रवाई को कहा है। प्रशासन की ओर से गठित टीम शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण करेगी और किसी भी खतरनाक, आक्रामक या दुर्घटना का कारण बनने वाले पशु को तुरंत सड़क से हटाने की कार्रवाई करेगी। डिमना रोड, साकची, बिष्टूपुर, मानगो सहित कई...