अररिया, अक्टूबर 8 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय मोड में आ गया है। मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में पूरे शहर में व्यापक पोस्ट हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सुभाष चौक से लेकर स्टेशन चौक, बस स्टैंड और पटेल चौक तक प्रशासनिक टीम ने घूम-घूमकर दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को हटाया। अभियान में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नप के प्रधान सहायक कुंदन कुमार सिंह, सिटी मैनेजर शशि रंजन समेत नगर परिषद के कई कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासनिक टीम ने सख्ती से निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करे। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी तरह...