भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पीएम के दौरे से पहले अतिक्रमण शाखा की टीम शहर से लगातार अतिक्रमण हटाने में लगी हुई है। इसको लेकर रोज अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस से कोतवाली तक के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण शाखा ने अतिक्रमणकारियों से 3300 रुपए जुर्माना भी वसूला। वहीं घंटाघर के पास फिर से प्रतिबंधित एरिया में दुकान लगाने वालों को चेतावनी देते हुए ठेला समेटने को कहा गया। इस बाबत अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमकारियों से 3300 जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...