बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। नगर पालिका टीम गुरुवार शाम में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पटरियों से अतिक्रमण हटाकर उसे मुक्त किया गया। ईओ अंगद गुप्ता के नेतृत्व में नपा टीम ने कंपनीबाग से लेकर केडीसी, राणा प्रताप चौराहा, कबीर तिराहा, फल उद्यान केंद्र, शास्त्री चौक से लेकर कचहरी और फौव्वारा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पटरी कारोबारियों में खलबली रही। उन्हें सख्त हिदायत दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के दौरान 40 से अधिक ठेले-गुमटी और अस्थायी दुकानों को हटाया गया। ईओ ने बताया कि यह रूटीन अभियान है। पिछले कई दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। केएनए उदयभान, जेई सिविल अर्पित निगम, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ल, अश्वनी श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, राजाराम, रमेश,...