चतरा, अगस्त 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जताराहीबाग, कोर्ट मोड़, मिशन के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग चल रहे बाईक चालकों को पकड़ते हुए सभी को थाना लाया गया। वाहन जांच के दौरान जो भी ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं कर रहे थे, वैसे मोटरसाइकिल चालक को जप्त कर फाइन वसूलने के लिए थाना के द्वारा सूची तैयार कर परिवहन विभाग को भेज गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि लगभग दो दर्जन बाइक जप्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर प्रतिदिन वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि सभी लोग ट्रैफिक नियम का पालन करें एवं बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नहीं चलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...