चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में लगातार चलाये जा रहो वाहन जांच अभियान में अब तक दर्जनों वाहनो को जब्त किया गया है। यह वाहन जांच अभियान जतराहीबाग, लघु सिंचाई कार्यालय के समीप सहित अन्य स्थानों पर चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन लोडिंग, प्रदूषण आदि की जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान जो भी ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं कर रहे थे वैसे मोटरसाइकिल चालक को जब्त कर लिया गया। जिसके बाद जुर्माना वसूलने के लिए थाना के द्वारा सूचित तैयार कर परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया की शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाने से लोगों में धीरे धीरे ट्रैफिक पालन करते दिख रहे है। यह वाहन जांच अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान में एसआई मनीष कुमार, एसआई हरिश्चन्द्र त...