अमरोहा, जुलाई 11 -- जंगल से रास्ता भटककर शिकार की तलाश में इधर-उधर गांवों में घूम रहे तेंदुओं का रूख अब शहर की तरफ हो गया है। गुरुवार शाम शहर के मोहल्ला अहमद नगर से सटे एक आम के बाग में घुसे तेंदुए ने घास चरते वक्त एक बछिया का शिकार कर लिया। तलाश के बीच थोड़ी देर बाद बाग से कूछ दूरी पर बछिया के कीचड़ में लथपथ अवशेष मिलने से आबादी में दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर मोहल्लों के लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद बागों में काफी तलाश किया गया लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं दिखाई दिया। वन विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं, तेंदुए की शहर की ओर दस्तक के बाद आबादी में जहां दहशत का माहौल बना है तो वहीं बागों में आम की रखवाली करने वाले लोगों में भी खौफ है। घटना शहर में कांठ रोड स्थित मोहल्ला अहमद नगर की है। यहां से गोशाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर आबादी के...