पटना, नवम्बर 29 -- पटना पुलिस ने शहर में हो रही चेन छिनतई में शामिल गिरोह का पर्दफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना शुभम कुमार सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने की एक चेन, सोने का सिक्का, सोने का एक टुकड़ा, सोने के 14 पीस कनबाली, बाइक, तीन मोबाइल फोन और 9,350 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस के दानापुर, रूपसपुर, मसौढ़ी समेत कई जगह के बेरोजगार युवकों को अनुसार शुभम गिरोह में शामिल कर उनसे छिनतई, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाता था। नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने बताया कि राजीव नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर, बुद्धा कॉलोनी, रामकृष्णा नगर, गर्दनीबाग समेत कई इलाकों में यह गिरोह छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सिटी एसपी के मुताबिक मई 2025 में एसके पुरी थाना क्षेत्र में छिनतई मामले कांड संख्या 129/25 ...