मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इन दिनों घरों से घरेलु गैस सिलेंडर की चोरी बढ़ गई है। हफ्ताभर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुलनगर रोड नंबर तीन, संजय सिनेमा रोड और कृष्णा टोली से दर्जनभर से अधिक घरेलु गैस सिलेंडरों की चोरी हो चुकी है। इस वारदात को अंजाम देनेवाले साइकिल या बाइक से चल रहे हैं। इसका खुलासा सीसीवीटी कैमरे में कैद तस्वीर से हुई है। पुलिस की कार्रवाई सनहा दर्ज होने से आगे नहीं बढ़ पा रही है। राहुलनगर रोड नंबर तीन के आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके दरवाजे से 11 जून को साइकिल सवार शातिर बरामदे से सिलेंडर चोरी कर ले गये। शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। बीते कुछ दिनों के फुटेज को खंगाला गया तो शातिर ने दो-तीन दिनों तक पहले रेकी की। वहीं राजेश कुमार ने बताया कि उनके घर के बरामदे से दिन में ही गैस सिलेंडर की च...