बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया। नगर पालिका के सफाईकर्मियों का विरोध सातवें दिन रविवार को भी जारी। अफसरों ने दो ब्लाकों से सैकड़ों सफाई कर्मियों को बुलाया जिनके विरोध में नपा के कर्मी खड़े हो गये। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मामला सलटाने का प्रयास किया, लेकिन समाधान नहीं हो सका। बकाये वेतन को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसके चलते पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा है। अफसरों ने रविवार की सुबह हनुमानगंज और दुबहड़ ब्लाकों के सफाईकर्मियों को शहर में उतारा गया। चौक में वह जैसे ही झाड़ू लगाने का काम शुरू किया विरोध में नपा के सफाई कर्मी खड़े हो गये। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, सीओ सिटी मो. उस्मान, नगर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गये। पहले तो नपा के कर्मचारियों ने पह...