देहरादून, अक्टूबर 3 -- बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को नशे के खिलाफ जनसंदेश रैली निकाली गई। रैली में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के 2 हजार के लगभग छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जनजागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रिंस चैक, राजा रोड़ पलटन बाज़ार, घंटाघर होते हुए गांधी चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान नशा छोड़ो जीवन जोड़ो, "नशा नहीं शिक्षा अपनाओ उज्ज्वल भविष्य बनाओ" और "जन-जन का एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा" जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन को अंधकार में ले जाता है। युवा अगर नशा मुक्त समाज और नशा मुक्त भारत के लिए काम करे तो यह सपना पूरा किया जा सकता है। रैली के अंत में सब ने एक सुर में "नशे को कहें ना" कहा और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।रैली में बच्चों के साथ ही...