जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- मंगलवार को उप नगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मेधा डेयरी मिल्क बूथों से जुड़ी समीक्षा एवं नए बूथों के लिए स्थान आवंटन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण दूध और डेयरी उत्पादों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना और बूथ संचालन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करना था। बैठक में सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता और मेधा डेयरी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख बाजारों में बूथों के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष चर्चा हुई। डीएमसी कृष्ण कुमार ने निर्देश दिया कि बूथ आवंटन इस तरह किया जाए कि पैदल चलने वालों को असुविधा न हो और यातायात बाधित न हो। उन्होंने कहा कि मेधा डेयरी और नगर प्रशासन समन्वय कर अधोसंरचना संबंधी जरूरते...