बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में टीकाकरण फीसद का ग्राफ गिरा है। इसके पीछे टीकान लगवाने वाले इनकार परिवार की बढ़ती संख्या है। अकेले शहर में ही 107 परिवार हैं जो वैक्सीनेशन से मना कर चुके हैं। जिले के 395 सब सेंटरों के अलावा जिला महिला समेत शहर के 13 जगहों पर टीकाकरण कार्य होता है। बुधवार और शनिवार को सत्र आयोजित करके शून्य से पांच साल तक के बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज दी जाती है। समीक्षा में पाया गया कि शहर में इनकार परिवार की संख्या 107 पहुंच गई है। यह संख्या पिछले छह माह से है, जो घट नहीं रही। बताया गया कि एएनएम से सहयोगी संस्थाएं कोआर्डिनेट नहीं कर पा रही। इससे टीकाकरण फीसद का ग्राफ बढ़ नहीं पा रहा। गिरती रैंकिंग से अधिकारी चिंतित हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार का कहना है कि टीका...