गोपालगंज, सितम्बर 14 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला इकाई के मार्गदर्शन में रविवार को प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ ने समाज सुधार और युवा जागृति को लेकर प्रभात फेरी और संडे मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन किया। सुबह निकली प्रभात फेरी में युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और गगनभेदी नारों के जरिए नागरिकों को जागरूक किया। इस फेरी का उद्देश्य गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन शिक्षा, स्वाध्याय, स्वावलंबन, नारी जागरण, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को जन-जन तक पहुंचाना रहा। फेरी के दौरान दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया। वहीं, मोटीवेशनल सेमीनार ने युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। मुख्य वक्ता डॉ. आलोक कुमार (सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभ...