प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सुबह-शाम 5 से 10 बजे तक गश्त के लिए एसपी दीपक भूकर ने मंगलवार को गरुण वाहिनी का विशेष दस्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दस्ते में पांच नई के साथ ही कुछ पुरानी बाइक शामिल की गई हैं। पुलिस लाइन में दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद एसपी ने बताया कि सुबह, शाम पांच से 10 बजे तक आम तौर पर पुलिसकर्मी अपने आवास और थाने पर रहते हैं। ऐसे में विशेष दस्ता इस समय शहर में निगरानी करेगा। संदिग्धों के दिखने के बाद उनकी चेकिंग करेगा। जल्द ही यह व्यवस्था तहसील मुख्यालयों पर भी की जाएगी। इस दौरान एएसप पश्चिमी वृजनंदन राय, सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...