अमरोहा, जुलाई 6 -- शहर में नौ मोहर्रम को जोड़ियों का जुलूस निकाला गया जो शहर के मोहल्ला बड़ा दरबार स्थित इमामबाड़ा शम्स अली खां से बरामद हुआ। अजादारों ने मशहूर मुनाकिब ऐ दोस्त इब्ने साकिए कौसर हुसैन हैं पढ़कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। शनिवार शाम में जुलूस की शुरुआत करीब पांच बजे हुई। जिसमें हजारों की संख्या में अजादार शामिल रहे। रंग-बिरंगी जोड़ियों के पीछे अजादार मुनाकिब पढ़ते हुए चल रहे थे। जोड़ियों का जुलूस मोहल्ला मंडी चौब स्थित इमामबाड़ा मोहम्मद युसूफ से बड़ा बाजार, जट बाजार होते हुए मोहल्ला कटकुई स्थित इमामबाड़ा दोस्त अली पहुंचकर संपन्न हुआ। अजादारों ने नजर-ए-हुसैन पेश करते हुए जोड़ियों को खास मकाम पर रख दिया। जुलूस में सबसे आगे हुसैनी बाजा बजाया जा रहा था। इसके पीछे अजादार जोड़िया लेकर चल रहे थे। जुलूस का जगह-जगह फूल मालाओं से इस्त...