गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गणेश उत्सव को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न पंडालों में भगवान गणेश की आराधना हुई। भगवान का छप्पन भोग लगाने के साथ ही पूजा-अर्चना की गई। आरती में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्सव को लेकर नरसिंहपुर, पांडेयहाता, घासीकटरा, सहित विभिन्न गणेश पंडालों में भगवान गणेश की आराधना की गई। पूर्वांचल गणपति महोत्सव नरसिंघपुर कच्ची बगिया में गणपति पूजा के क्रम में विशेष आकर्षण देखने को मिला। नरसिंघपुर में गणपति महाराज को गरी गोलों से सहस्त्र अर्चन किया गया। पूर्वांचल गणपति महोत्सव नरसिंहपुर कच्ची बगिया समिती के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया की गणपतिका सहस्त्र अर्चन गरी गोले से किया जाता है शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं पांडेयहाता में भगवान गणेश की आराधना बड...