भभुआ, सितम्बर 6 -- समाज को एक सूत्र में जोड़ने और नई पीढ़ी को उनकी शिक्षा से अवगत कराया पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ के बाद श्रद्धालुओं के बीच किया गया प्रसाद वितरण (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में शनिवार को संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से कानू-हलवाई वैश्य समाज के लोगों ने शिरकत की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ संपन्न हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। कानू हलवाई समाज के सचिव संजय कुमार आर्य ने बताया कि बाबा गणिनाथ समाज के कुल देवता हैं। उनका जन्म भादो मास के शनिवार को गंगा तट पर पटना के पार हुआ था। तभी से प्रत्येक वर्ष यह तिथि पूरे भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे समाज के लोगों द्वारा भी उत्साह...