मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी शहर में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। प्रदूषण से यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है। प्रदूषण के एक्यूआई के स्तर पर मोतिहारी कई बार देश के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो चुका है। मोतिहारी में बढ़ते प्रदूषण के पीछे कई स्थानीय और भौगोलिक कारक जिम्मेदार हैं। जिसमें सड़कों की खराब स्थिति, अपर्याप्त सफाई वओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य से उड़नेवाली धूल हवा में प्रदूषण के कण की मात्रा बढ़ा रही है। मोतिहारी शहर में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर रूप लेती जा रही है। शनिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित श्रेणी में आता है। कई बार जिले का एक्यूआई 300 के पार भी पहुंच चुका है, इससे यह देश के प्रदूषित शहरों की सूच...