लखनऊ, अक्टूबर 28 -- कामकाज में सुधार न करने पर अनुबंध समाप्ति की चेतावनी पहले भी लगा चुका है जुर्माना, अब भेजी गई विधिक नोटिस लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर निगम ने आखिरकार जिम्मेदार कंपनियों को विधिक नोटिस जारी की है, जो शहर को कचरे के दलदल में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि लखनऊ स्वच्छता अभियान कंपनी और लायंस एनवायरो कंपनी को यह नोटिस अनुबंध की शर्तों का पालन न करने के कारण दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी इन कंपनियों पर कई बार जुर्माना लगाया गया है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अकेले लखनऊ स्वच्छता अभियान पर अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है। सफाई ठप, सड़कों पर ढेर हुआ कचरा दिवाली के पहले से ही लखनऊ के अधिकांश इलाकों में ...