गोपालगंज, नवम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कई मोहल्लों में खुले नाले खतरा व गंदगी का सबब बन गए हैं। कई गलियों व मोहल्लों में नगर परिषद द्वारा बनाए गए नालों पर स्लैब नहीं है। जिससे बाइक व साइकिल सवार गिरते हैं और जख्मी भी होते हैं। साथ ही घर से बाहर खेलते बच्चे और स्कूल आते-जाते बच्चे में खुले नालों में गिरकर चोटिल होते हैं। इसके अलावा नालों के खुला रहने से तेज दुर्गंध व गंदगी फैलती है। तेज दुर्गंध के कारण आसपास के घरों में मौजूद लोगों सहित राहगीरों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। मोहल्लों के लोग दुर्गंध से बचने के लिए अपने घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद कर रहने को मजबूर हैं। वहीं खुले नालों से फैल रही गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से मलेरिया व डेंगू से लोग ग्रसित हो रहे हैं। शहर के जंगलिया, खजुरिया...