किशनगंज, फरवरी 23 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में खुलेआम चल रहे लॉटरी के अवैध कारोबार चल रहा है। शहरी क्षेत्र के कई चौक-चौराहे, दुकान सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह होते ही लॉटरी की खरीद बिक्री शुरू हो जाती है। इधर, गरीबों की गाढ़ी कमाई लूट कर लॉटरी माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं अमीर बनने के चक्कर में लॉटरी खरीदने वाले आमलोग कंगाल बन रहे हैं। लॉटरी के अवैध धंधे का आलम यह है कि शहर में कई जगहों पर खुलेआम लॉटरी टिकट की खरीद - विक्री हो रही है। किशनगंज जिला पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे होने का फायदा लॉटरी माफिया उठा रहे हैं। बहरहाल, लॉटरी की खरीद बिक्री पर बैन के बावजूद किशनगंज में यह धंधा परवान पर है। रातोंरात करोड़पति बनने के चक्कर में लॉटरी के फेर में फंस कर आम लोग अपनी गाढी कसाई लूटा रहे हैं। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों...