गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को अधिकारियों को टूटे हुए ड्रेनेज कवर और मैनहोल की शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके बाद अगर किसी क्षेत्र में मैनहोल खुला मिला तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता (जेई) पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निगम आयुक्त ने कहा कि लोगों की शिकायतों का समाधान सिर्फ समय पर नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। शिकायतों की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी क्षेत्र में मैनहोल से कोई हादसा होता है, तो सीधे तौर पर संबंधित जेई को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। राजेंद्रा पार्क सीवरेज समस्या पर विशेष ध्यान बैठक...