गया, मई 10 -- सूबे की सरकार का नीरा के साथ जीविका दीदी पर विशेष ध्यान है। शनिवार को जिले में एक और नीरा केंद्र खुला है। दुर्गाबाड़ी रोड स्थित मद्य निषेध कार्यालय के सामने जिले के 32वें नीरा बिक्री स्थायी केंद्र का उद्घाटन हुआ। भव्य समारोह के बीच मद्य निषेध के उप आयुक्त संजय कुमार, सहायक आयुक्त प्रियरंजन और जीविकोपार्जन के प्रबंधक कौटिल्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पूजा-पाठ के बाद अधिकारियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसी संजय कुमार ने कहा कि नीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। खनिज, लवण सहित कई तरह के विटामिन से भरपूर है। मधुमेह या धात की बीमारी में लाभकारी है। कई तरह की बीमारियों से लड़ने में यह मदद करता है। नीरा केंद्र खुलने से जीविका दीदी को बढ़िया काम मिल जा रहा है। सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन के तह...