फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में खस्ताहाल सड़कों का अगले सप्ताह से सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फरवरी में मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम सहित सभी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी में खस्ताहाल सड़कों से लोग काफी परेशान है। सड़कों की सबसे ज्यादा खराब हालत ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़-सोहना रोड पाली-सैनिक कॉलोनी रोड, राजीव कॉलोनी, तिगांव आदि क्षेत्रों में बनी हुई है। इन सड़कों जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगता है, जिससे पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा लग जाता है। पिछले दिनों शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने समीक्षा बैठक में सड़कों की स्थिति, सीवर व्यवस्था और जलभराव जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई थ...