लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। दुर्गोत्सव को लेकर लोहरदगा नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मत का कार्य नगर पर्षद कर्मियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। हिंदुस्तान द्वारा लगातार नगर क्षेत्र में बदहाल, सड़क, जलजमाव, साफ-सफाई और खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ले लगातार खबर छपने के बाद नप द्वारा नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, नाली सफाई और अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट दुरूस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही नगर की सड़के रात में भी रौशनी से नहाई नजर आएगी। वहीं नगर के अंदरूनी मुहल्लों में अब भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है, जिन्हें दुरुस्त करना नगर पर्षद के लिए कम समय मे चुनौती से कम नही हैं। स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण नगर की अधिकांश मुहल्लों में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में 1700 स्ट्रीट...