जहानाबाद, जून 12 -- शहर में प्याउ लगाने के लिए जगह चिन्हित की गयी मांग चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बैठक में पेयजल संकट व लाइट की समस्या पर हुई चर्चा अरवल, निज संवाददाता। बाजार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही जनसमस्याओं को देखते हुये चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अमितेश कुमार मंटू ने की। बैठक में शहर के व्यपारियों समेत संगठन के कई सदस्यों ने भाग लिया और बाजार क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया। बैठक में मुख्य रूप से बिजली के खंभे पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को लेकर चिंता जताई गईं और नगर परिषद से जल्द से जल्द इन्हे बदलने की मांग रखने का सहमति जताई। भीषण गर्मी को देखते हुये पर्याप्त मात्रा में पेयजल की बाजार क्षेत्र में जगह-जगह व्यवस्था हो, इसके लिए भी बैठक में जगहों का चिन्हित किया गया। जगह चिन्हित किये गए जगहों में भगत स...