जहानाबाद, अप्रैल 24 -- पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद की बुलाई गयी बैठक खराब चापाकल खराब को ठीक करने के लिए पीएचईडी द्वारा लगाया गया मरम्मती दल जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 24 घंटा के अंदर चालू कराने का दिया निर्देश हिन्दुस्तान असर अरवल निज प्रतिनिधि। शहर में खराब पड़े वाटर कूलर को शीघ्र चालू करने का निर्देश जिलाधिकारी कुमार गौरव ने दिया है। डीएम द्वारा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 17 अप्रैल के अंक में वाटर कूलर के खराब रहने के संबंध में प्रकाशित खबर पर गंभीरता से संज्ञान लिया एवं सभी खराब वाटर कूलर को 24 घंटा के अंदर चालू करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में नगर परिषद द्वारा आनन फानन में समाचार प्रेषण तक 12 वाटर कूलर को चालू कर दिया गया है जबकि तीन वाटर कूलर में करंट आ जाने के कारण पटना से मिस्त्री बुलाया गय...