कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को नगर पंचायत कोडरमा का दौरा कर नगर क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहरी सुविधा, स्वच्छता, राजस्व व्यवस्था एवं जनहित कार्यों से संबंधित कई दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने नगर क्षेत्र में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत कराएं। सभी वार्डों और प्रमुख चौक-चौराहों की साफ-सफाई हो, फुटकर विक्रेताओं के लिए उचित वेंडिंग जोन चिन्हित करें। इसके अलावा उन्होंने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत और साफ-सफाई की व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की बात कही। निरीक्षण के दौरान प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा श्री शंभू प्रसाद कुशवाहा तथा नगर ...