खगडि़या, अप्रैल 26 -- शहर में कैंडिल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि पेज चार की लीड: शहर में कैंडिल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि केन्द्र सरकार की सुरक्षा पर उठाए कार्यक्रम में सवाल पाकिस्तान का मंसूबे कामयाब नहंी होने देने का किया आह्वान खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम शहर में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन खगड़िया की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने कैंडिल मार्च निकाला गया। इंडिया गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शहर के बलुआही ठाकुरबाड़ी से एमजी मार्ग होते हुए राजेंद्र चौक तक कैंडल मार्च को लेकर पहुंचे और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए नागरिक को श्रद्धांजलि दी गई। महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह घटना केंद्...