श्रीनगर, अगस्त 10 -- नगर निगम पार्षद सूरज नेगी ने कहा कि न्यू कमलेश्वर के मुख्य मार्ग के आसपास शहर में कूड़ा फेंकने वालों की निगरानी के लिए जल्द सीसीटीवी कैमरे और चेतावनी बोर्ड लगाये जायेंगे। पार्षद सूरज ने बताया कि न्यू कमलेश्वर मौहल्ले के पास सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के समीप लंबे समय से कूड़ा फेंकने की शिकायत मिल रही थी, जिससे दुर्गंध और बीमारी का लगातार खतरा बढ़ने से आम जनता को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। बताया कि जनता के हित को देखते हुए दो दिनों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जायेंगे। बताया कि अन्य स्थानों पर भी ऐसे कैमरे लगाने की तैयारी है, जिससे सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों की सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कहा कि जो लोग सीसीटीवी कैमरे में कूड़ा फेंकते पाये जायेंगे, उनके खिलाफ नगर निगम प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा और उन्हे...