एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने लिए नगर पालिका ने एक ओर शहर के प्रत्येक घर में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग दो-दो डस्टबिन वितरित किए गए हैं, ताकि कूड़े का उचित पृथक्करण हो सके। वहीं दूसरी ओर इन घरेलू कूड़ेदानों के कूड़े को डालने के लिए मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, बाजारों और गली-मोहल्लों में बड़े सार्वजनिक कूड़ेदानों की व्यवस्था नहीं की गई है। नगर पालिका ने शहर के सभी 25 वार्ड के लगभग 25 हजार घरों में गीले और सूखे कूड़े को रखने के अलग-अलग लगभग 50 हजार कूड़ेदानों का निशुल्क वितरण किया है। लेकिन कूड़ेदानों में एकत्रित हुए कूड़े को घरे से बाहर फेंकने के लिए सार्वजनिक कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की है। जिससे कारण अधिकांश लोग सबसे आसान रास्ता चुनते हुए घरों से निकालने वाले कूड़े को सीधे सड़कों पर या पास के नाले-नालियों...