आगरा, दिसम्बर 22 -- शहर के वार्ड नंबर 20 में नगर पालिका द्वारा 20.82 लाख रुपये से जर्जर सड़क एवं प्राचीन कुएं का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार की देर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुएं की निर्माणधीन दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर नगर पालिका टीम पहुंच गई। निर्माण में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए आसपास के लोगों के अंदर पनपे भ्रम को दूर करते हुए समझाया गया। शनिवार को फिर से इस मामले में पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाकर कुएं के सौंदर्यीकरण के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रकरण पर शहर पुलिस सतर्कता बरत रही है। 15 वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका ने वार्ड नंबर 20 में चामुंडा गली में राजेंद्र पान भंडार से जामिया मार्केट चौराहे तक 20.82 लाख रुपये से सड़क एवं प्राचीन कुए का सौंदर्यीकरण कार्य शु...