धनबाद, जून 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता वाहनों में काले शीशे के खिलाफ शहरभर में अभियान चलाया गया। सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में शहर के पूजा टॉकिज, कोर्ट रोड, रणधीर वर्मा चौक और सिटी सेंटर में जांच अभियान चलाया गया। काली फिल्म को ऑन द स्पॉट वाहन के शीशों से उतारा गया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि 13 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नियमानुसार पहली बार एक हजार रुपए का चालान काटा गया। दूसरी बार उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपए हो जाएगी जबकि अगली बार लाइसेंस भी जब्त करने का प्रावधान है। ब्लैक फिल्म के साथ-साथ सीट बेल्ट, व अन्य कागजात की भी जांच की गई। वहीं दोपहिया वाहनों की भी जांच हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...