गोड्डा, अक्टूबर 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 और 20 में कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर अध्यक्ष महबूब अंसारी एवं जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन, युवा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप यादव, विधायक दल के नेता, शामिल हुए। विधायक ने कहा कि वोट प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है, जिसके माध्यम से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि वोट केवल एक मत नहीं, बल्कि जनशक्ति का प्रतीक है, जो सरकार की दिशा और देश की दशा तय करता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग ईमानदारी और निडरता से करें, ताकि लोकतांत्रिक व...