मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- जनपद में इन दिनों बरसात का मौसम है, जिस कारण जनपद में कहीं बारिश तो कहीं सूखा जैसे हाला हैं। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए रहे। दोपहर को शहर के कुछ हिस्से में तेज बारिश हुई, तो कुछ हिस्से में हल्की बूंदाबांदी तो कहीं बारिश का नाम भी नहीं था। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए रहे। दोपहर को करीब 1.30 बजे नई मंडी, गांधी कालोनी मालवीय चौक पर झमाझम बारिश हुई, जबकि झांसी की रानी और शिव चौक के आसपास हल्की बूंदाबंादी हुई, वहीं शामली रोड, खालापार, रामलीला टिल्ला की ओर बारिश नहीं हुई। इस तरह आज मौसम ने शहर में ही अपने कई रूप दिखाए। जहां बारिश हुई, वहां गर्मी से राहत मिली, तो जिस क्षेत्र में बारिश नहीं हुई, वहां गर्मी व उमस काफी रही। शाम करीब पांच बजे हल्की धूप भी देखने को मिली। रविवार को तापमान अधिकतम...