गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने शहर की सड़कों और गलियों में खुले और टूटे सीवरेज मैनहोल ढक्कनों की समस्या से निपटने के लिए शनिवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। निगम आयुक्त अभियान के तीन दिन बाद खुद निरीक्षण करेंगे और कहीं पर भी लापरवाही मिली तो संबधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सभी कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्हें शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से निरीक्षण करने और खुले मैनहोल या टूटे ढक्कनों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया है। निगमायुक्त ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से निगम के वरिष्ठ अधिकारी इन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। यदि किसी भी क्षेत्र में खुले मैनहो...