बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- हॉकी मेन्स एशिया कप आयोजन को राजगीर बना अभेद्य किला शहर में कल से 9 सितंबर तक लागू रहेगा नया ट्रैफिक प्लान पटना-नवादा-गया से आने वाले वाहनों के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग स्टेडियम के आसपास के कई रास्ते आम वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित स्टेडियम में प्रवेश के लिए बने 4 अलग-अलग गेट, दर्शक-खिलाड़ी-वीवीआईपी का रास्ता तय वाहनों के लिए बनाए गए 7 प्रमुख पार्किंग स्थल और 13 ड्रॉप गेट फोटो : राजगीर खेल : राजगीर की स्पोट्र्स एकेडमी। राजगीर, निज संवाददाता। 29 अगस्त से शुरू हो रहे हॉकी मेन्स एशिया कप के लिए राजगीर पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय टीमों का आगमन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है। 26 अगस्त से 9 सितंबर तक के लिए ए...