सीतामढ़ी, दिसम्बर 7 -- सीतामढ़ी,हिंदुस्तान संवाददाता। नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों दिन गम्भीर होती जा रही है। खास कर ऑफिस टाइम,स्कूल टाइम और बाजारों के व्यस्त इलाकों में लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है।नगर में सड़कें रोजाना बढ़ते वाहनों के दवाब व अतिक्रमण के कारण बेहद संकड़ी हो गई है।ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अब बड़े स्तर पर एक्शन मूड में आ गया है। 08 से हटेगा अतिक्रमण- सदर एसडीओ आनंद कुमार ने शनिवार को बताया शहर को जाम मुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नगर में 08 से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगी। जो लगातार चार दिनों तक चलेगी।डीएम के निर्देश के आलोक में नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस को हर हाल में करवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है।इसके लिए 24...