रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने आने वाले नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों समेत अन्य अतिथियों और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी की सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिए गए हैं। इसके मद्देनजर शहर में 28 नवंबर को सुबह छह से रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए अन्य मालवाहक वाहनों की भी शहर में इंट्री निषेध कर दी गई है। हालांकि मालवाहक गाड़ियों के चालक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके के लिए इन वाहनों के रूट ...