लखनऊ, अक्टूबर 3 -- शहर के अलग-अलग फीडरों में ट्रांसफॉर्मरों की टेस्टिंग, बिजली के तारों और जम्फरों की मरम्मत आदि कार्य शनिवार को किए जाने हैं। इस दौरान शहर की लगभग पांच लाख आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर 11, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर, मुराव टोला, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक का कुछ एरिया, थाना तालकटोरा, हर्ष पुरम, सोनभट्टा, बरौरा हुसैन बाड़ी, टेम्पो स्टैंड के पास का एरिया आदि क्षेत्रों में सुबह 11 से शाम 05 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बटहा, विकास अपार्टमेंट, शेखुपुरा, संत कबीर नगर, पंत नगर, गुलाचिना, बेगम हजरत महल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच आंशिक रूप से आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, गोखले मार्ग रेड हिल स्कूल के आस पास के क्षेत्रों में सुबह 10:...