लखनऊ, फरवरी 23 -- राजधानी में सोमवार को राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, बंगला बाजार, आशियाना, न्यू आलमबाग, इक्का स्टैंड, निराला नगर, महानगर सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान जर्जर पोल व तार बदलने का काम किया जाएगा। इससे करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेगी। राजाजीपुरम सी-ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बांसमंडी और यूपीआईएल उपकेंद्र के गणेशगंज, मोतीनगर, टैक्सी स्टैंड और निवाजखेड़ा फीडर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के प्रीति नगर, अन्ना मार्केट, प्रभातपुरम, गायत्री नगर, केशव नगर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। बंगला बाजार उपकेंद्र के रेल विहार, खजाना मार्केट, साईं मंदिर में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। न्यू आलमबाग उपकेंद्र स...