गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को गुरुग्राम के अपैरल हाउस में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (पुराना एनएच-8) के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शिलान्यास करेंगे। Rs.282 करोड़ की इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन तंत्र का लाभ मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग और कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में लगभग Rs.267 करोड़ की लागत से 58.8 किलोमीटर लंबे खंड पर सर्विस रोड का व्यापक सुधार, नई संरचना...