गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से कचरा एवं मलबा फेंकने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता हो तो ऐसे वाहनों को जब्त कर एफआईआर भी दर्ज की जाए, जिससे एक सख्त उदाहरण स्थापित किया जा सके और अवैध डंपिंग पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। मंडलायुक्त ने कहा कि नियमित और सतत प्रयासों से ही सफाई व्यवस्था में सुधार संभव है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जो लोग अवैध डंपिंग रोकने वाली टीमों को धमका रहे...